देवघर: वार्ड संख्या 19 में बंपास टाउन का अंश, रतिनाथ बोस लेन, जून बांध, काली राखा, बसंत दे लेन, भैरोराय गली, देवानबाबा आदि मुहल्ला है. वार्ड क्षेत्र की आबादी करीब दस हजार है.
नगर निगम चुनाव का एक टर्म बीतने को है. लेकिन, लाइफ लाइन कहा जाना वाला जमुना जोर पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जमुना जोर की स्थिति काफी नारकीय है. कूड़ा-कचरा से अटा-पड़ा है. गंदगी की वजह से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अधिकांश जगहों पर पीसीसी सड़कों का निर्माण हो गया है. लेकिन, नालियों का निर्माण सामान रूप से नहीं हुआ.
नतीजा आज भी घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आता है. जहां-जहां नालियां बनी है. वहां भी कचरा एवं मलबा सहज रूप से देखा जा सकता है. नियमित साफ -सफाई का भी पुख्ता इंतजाम नहीं है. बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट का भी इंतजाम पुख्ता नहीं है. आज भी मुहल्ला के गलियों में शाम बाद अंधेरा पसरा रहता है. वार्ड पार्षद क्षेत्र में 90 फीसदी विकास कार्यो को पूरा करने का दावा तो करती हैं. लेकिन, वार्ड क्षेत्र में विकास की स्थिति अनुकूल नहीं है.