21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हो भोला से गूंजा मंदिर परिसर

फोटो संजीव के फोल्डर में-आम का मंजर, शुद्ध घी व नया धान कर रहे हैं बाबा पर अर्पित-आज होगा बाबा का तिलक-शाम में होगी विशेष पूजासंवाददाता, देवघरशनिवार को बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर 60 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से […]

फोटो संजीव के फोल्डर में-आम का मंजर, शुद्ध घी व नया धान कर रहे हैं बाबा पर अर्पित-आज होगा बाबा का तिलक-शाम में होगी विशेष पूजासंवाददाता, देवघरशनिवार को बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर 60 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर बीएन झा पथ स्थित तक्षशिला स्कूल तक पहुंच गयी थी. बिहार प्रांत के दरभंगा, सुपौल, मधुबनी, चंपारण, पूर्णिया आदि जिलों से बड़ी संख्या में भक्त बाबा पर जलार्पण करने पहुंचे थे. मिथिलांचल के भक्तों ने बाबा पर शुद्ध घी, आम का मंजर, नव धान चढ़ाया. मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी. हर हो भोला… के नारों से मंदिर सहित आस-पास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. शनिवार को मंदिर का गर्भ-गृह सुबह 3:05 बजे खुला. सरकारी पूजा होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भक्तों में उत्साह भर गया. सभी भक्तों को फुट ओवर ब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह से प्रवेश कराया जा रहा था. मंदिर परिसर के अंदर तो स्थिति काबू में थी, लेकिन भीड़ अधिक रहने से परिसर के बाहर की स्थिति रह-रह कर बेकाबू हो रही थी. पुलिस बल कम पड़ रहे थे. इससे कतार बार-बार टूट रही थी. उसे नियंत्रित करने में पुलिस बलों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. उसके बाद अपने गांव जाकर अबीर-गुलाल खेल कर जश्न मनायेंगे. रविवार को बाबा का तिलकोत्सव होगा. माता पार्वती को भी मिथिलांचल के लोग बसंत पंचमी के दिन बाबाधाम में जलार्पण कर अबीर-गुलाल चढ़ायेंगे. वह होली तक अपने गांवों में परिजन व मित्रों के साथ अबीर-गुलाल खेलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें