फोटो राजीव के फोल्डर में गंगा जल के नाम से- सात अक्तूबर को निकला था देवघर से – 13 अक्तूबर को उठाया गंगोत्री से जल- 25 अक्तूबर को पहुंचा बनारस- 24 जनवरी को पहुंचे बाबाधाम- आज करेंगे बाबा पर जलार्पणसंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ गोमुख गंगोत्री से पैदल जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम पहुंचा. वे रविवार को बाबा पर जलार्पण करेंगे. उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग शहर के डढ़वा नदी पहुंचे. भक्तों के जय शिव, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि की जयकारा से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. इस संबंध में दिलीप मिश्र ने बताया कि देवघर से नौ श्रद्धालु व तीन सेवकों का जत्था गंगोत्री से पैदल गंगाजल लाने गया था. सभी लोग सात अक्तूबर को देवघर से रवाना हुए थे. इसमें पद्मा नंद मिश्र, अनिल श्रृंगारी, रोहित मिश्रा, कृष्ण देव परिहस्त, विजय मिश्र, राजू झा, नंदलाल नरौने, छोटू कुंजिलवार, दिलीप मिश्र सहित तीन सेवक रंजीत गोस्वामी, संजीत गोस्वामी व पंचू पूजहर शामिल हैं. सभी लोग 13 अक्तूबर को गंगोत्री से जल उठा कर देवघर के लिए रवाना हुए. इस क्रम में 25 अक्तूबर को बनारस पहुंचे. वहां पूजा-अर्चना कर अगले दिन रवाना हुए. उत्तराखंड, यूपी, बिहार व झारखंड पार करते हुए 24 जनवरी को देवघर आये. रविवार वे बाबा पर जलार्पण करेंगे. वहीं एक श्रद्धालु पद्मानंद मिश्र ने कहा कि उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बाबा से मन्नत मांगी थी, मन्नत पूरी होने पर पैदल जल लेकर आये हैं.
गंगोत्री से पैदल जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा बाबाधाम
फोटो राजीव के फोल्डर में गंगा जल के नाम से- सात अक्तूबर को निकला था देवघर से – 13 अक्तूबर को उठाया गंगोत्री से जल- 25 अक्तूबर को पहुंचा बनारस- 24 जनवरी को पहुंचे बाबाधाम- आज करेंगे बाबा पर जलार्पणसंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ गोमुख गंगोत्री से पैदल जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम पहुंचा. वे रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement