देवघर: नगर निगम क्षेत्र के लोगों को श्रावणी मेले में भी बिजली संकट से निजात नहीं मिल रहा है. श्रावणी मेले के छठे दिन बेलाबगान, बरमसिया, कास्टर टाउन, टावर चौक, स्टेशन रोड आदि मुहल्ले में घंटों बिजली गुल रही. कांवरिया पथ में भी कमोवेश एक जैसी स्थिति थी.
शहर के कई हिस्सों में बिजली ट्रीपिंग का सिलसिला जारी रहा. बिजली के अभाव में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य सेवाएं सहित बाजार में कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा. विभागीय सूत्रों की माने तो कांवरिया पथ एवं मेला मार्ग में लगाये गये ट्रांसफारमर एवं उपकरण मेला लोड के अनुरूप नहीं है. श्रावणी मेले को ध्यान में रख कर लोड का आकलन नहीं किये जाने के कारण ही बार-बार ट्रीपिंग एवं ट्रांसफारमर जले एवं इंसुलेटर ब्लास्ट होने की शिकायत मिल रही है.
मेला क्षेत्र एवं कांवरिया पथ मिला कर 80 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत है. लेकिन आपूर्ति व्यवस्था में लगाये गये उपकरण अनुकूल नहीं है. विभागीय दावों के बावजूद लोगों को बिजली समस्या से निजात नहीं मिल पायी है.