फोटो सुभाष में कैप्शन : पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति करते पूर्वात्तर के कलाकार. – जर्मन मूल के सितार वादक ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध. संवाददाता, देवघर देर शाम 14 वें पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समिति की ओर संचालित लोक उत्सव परिक्रमा के तहत मंगलवार की शाम पूवोंत्तर राज्यों(बिहार, झारखंड, सिकिम, छतीसगड़. आसाम, ओडि़शा व पश्चिम बंगाल) के कलाकारों ने अपने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति से लघु भारत(अलग-अलग प्रांतों की छाप) का स्वरूप उतार दिया. इसमें बिहार से आये सुरांगन,पटना के निर्देशन में दीपनारायण, अमरनाथ, रितेश, पंकज,सुदामा, राहुल, इशांत व विजय ने झरनी नृत्य(मिथिलांचल में प्रचलित), झारखंड खरसावां से आये शिव चरण साहु, परवानंद, दुगल हेंबरम, गोमीन, विनोद, सनु, अजित रविदास, ठाकुर, गोविंद पूर्ति, रानी पडि़या, पानी पडि़या व फुलमणी ने छऊ नृत्य, कोलकाता के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर के कलाकारों -शंभु नाथ दास, सुकुमार भूईयां ने ओम प्रकाश भारती के निर्देशन में रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की. इनके अलावा रजनी, आयूषि, अदिति व सपना ने झूमर नृत्य, दीपक कुमार ने गुडि़या नृत्य व कजरी नृत्य की प्रस्तुति की. वहीं ओडि़शा के मयूरी सांस्कृतिक संस्थान, सुदरगढ़ के कलाकारों-उद्धव,अमित रंजन, सुरेश, मंजीत, रमा, बाबुलाल, गजापंच, परितोष, मीनाक्षी, प्रियांशु, निरूपमा, शुभाश्री, प्रग्यश्री, संयुक्ता आदि ने संभलपुरी नृत्य पेश किया. इनके अलावा जर्मन कलाकार यूडब्ल्यूसी ने सितार वादन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
BREAKING NEWS
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर दिखा लघु भारत
फोटो सुभाष में कैप्शन : पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम की प्रस्तुति करते पूर्वात्तर के कलाकार. – जर्मन मूल के सितार वादक ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध. संवाददाता, देवघर देर शाम 14 वें पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समिति की ओर संचालित लोक उत्सव परिक्रमा के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement