देवघर: एसबीआइ बाजार शाखा के ग्राहकों के लिए खुश खबरी. अब इस शाखा में ग्राहकों को सेल्फ सर्विस कियोस्क मशीन के जरिये कैश लेस मिनी बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सकेगा. इस आधुनिकतम मशीन के माध्यम से वो सारे काम हो सकेंगे. जो एक सामान्य बैंक की शाखा में होते हैं.
जैसे- पासबुक प्रिटिंग, फंड ट्रांसफर, चेक बुक इश्यू, खाते की विवरणी, मोबाइल बैंकिंग स्टेटमेंट, एनइएफटी सुविधा, प्रीपेड व पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज करने आदि की सुविधा मिल सकेगी. इसे पूर्ण रुपेण चलता-फिरता मिनी बैंक भी कहा जा सकता है.
आने वाले दिनों में ग्राहक इस सेवा का 24 घंटे लाभ उठा सकते हैं. यह जानकारी शाखा प्रबंधक विजेंद्र कुमार ने की है. इसके अलावा उक्त मशीन के माध्यम से बैंक का कोई भी ग्राहक अगर अपने खाते से दूसरे के खाते में फंड ट्रांसफर करते हैं. तो ट्रांसफर करने वाले उपभोक्ता को हर ट्रांसफर फंड पर बैंक प्रबंधन 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी.