देवघर: शैक्षणिक सत्र 09-10 का एम कॉम फाइनल की परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम का रद्द किये जाने की घोषणा से परीक्षार्थियों में काफी रोष है. शुक्रवार को एएस कॉलेज में परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा करते हुए कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई से परीक्षा आरंभ होना था. लेकिन, कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल ने बताया कि परीक्षा अपरिहार्य कारण से रद्द हो गया है. परीक्षार्थियों ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम रद्द किये की खबर मिली है.
अब ओल्ड कोर्स के आधार पर एम कॉम की परीक्षा ली जायेगी. जबकि हम सभी छात्रों ने अब तक दो सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है. शेष परीक्षा ओल्ड कोर्स के आधार पर लिये जाने के बाद मिलनेवाले प्रमाण पत्र का कोई महत्व नहीं रह जायेगा. विश्वविद्यालय व परीक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जवाबदेह हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब परीक्षा नियंत्रक को हटाते हुए सेमेस्टर सिस्टम को लागू करें. वरना छात्र अपने हित के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे. विरोध करनेवाले परीक्षार्थियों में अमित कुमार, इंद्रजीत कुमार, आनंद कुमार, जयनाथ, आशीष, कमल, नेहा, अमल, निधि, प्रियंका, गायत्री, मो सरीफुल हक, मो इकबाल, रोहित, मो कमाल आदि शामिल थे.