Advertisement
अभाविप ने की छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा
देवघर : मधुपुर कॉलेज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की है. रविवार को कार्यालय कक्ष में परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपात बैठक की. नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि परीक्षा के लिए बनाये गये होम सेंटर का छात्रों द्वारा विरोध किया गया था. लेकिन, मधुपुर कॉलेज प्रशासन […]
देवघर : मधुपुर कॉलेज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की है. रविवार को कार्यालय कक्ष में परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपात बैठक की. नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि परीक्षा के लिए बनाये गये होम सेंटर का छात्रों द्वारा विरोध किया गया था. लेकिन, मधुपुर कॉलेज प्रशासन के इशारे पर पुलिस से बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की.
प्रजातंत्र में अपनी बातों को रखने के लिए धरना प्रदर्शन व आंदोलन का सहारा लिया जाता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर के किसी भी विद्यार्थी के सम्मान व अधिकार के लिए लड़ता रहा है. अगर विद्यार्थी पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज किया जाता है, तो विद्यार्थी परिषद चुप नहीं बैठेगी. अगर निदरेष छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी तो विद्यार्थी परिषद आगामी डिग्री-वन की परीक्षा को बाधित करने के साथ-साथ देवघर के सभी कॉलेजों को बंद करायेगी. इसकी पूरी जवाबदेही मधुपुर कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस की होगी. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सौरभ सुमन ने कहा कि पूरा प्रांत शीतलहर की चपेट में है.
मौसम परिस्थिति के प्रतिकूल दिखायी पड़ता है. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन मौसम को ध्यान में रख कर सहानुभूति पूर्वक सेंटर के बारे में पुन: विचार करें. बैठक में नगर सह मंत्री राहुल झा, देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत, मनीष सिंह, गौतम सिंह, उपेंद्र यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement