लेकिन ये तीनों एफएम चैनल प्राइवेट होंगे. इस बिडींग में झारखंड की कंपनियों के साथ-साथ अन्य स्टेट की कंपनियां शिरकत करेंगी. देवघर जिला धार्मिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व पर्यटन का बेहतर केंद्र है.
इसलिए जिले में तीन-तीन एफएम चैनल खुलने से स्थानीय उदघोषकों, रेडियो कलाकारों को कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस क्षेत्र के लोगों के बीच रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर अति महत्वपूर्ण जिला है, झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी है. इस लिहाज से जिले में एफएम चैनल से रोजगार के द्वार तो खुलेंगे ही, स्थानीय कार्यक्रमों को महत्व भी मिल सकेगा.