फोटो सुभाष में कैप्सन : बंद पड़ा सदर अस्पताल का महिला ओपीडी व अल्ट्रसाउंड कक्ष. संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति के फैसले के बाद से सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीजों के समक्ष समुचित इलाज की समस्या आ गयी है. अस्पताल के सात अलग-अलग वार्ड में प्रतिनियुक्त 35 से अधिक एएनएम व पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द होने से इंजेक्शन लगाने वाला, प्रेशर नापने वाला नहीं मिल रहा है. इसका सीधा असर अस्पताल के महिला ओपीडी व अल्ट्रासाउंड पर दिखाई पड़ रहा है. जहां पिछले कई दिनों से ताला जड़ा हुआ है. महिला मरीज इलाज के लिए आती जरूर हैं, मगर महिला चिकित्सक व अल्ट्रासाउंड नहीं होने से बाहर इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है. इस संबंध में सीएस डॉ दिवाकर कामत ने बताया कि दो दिनों में समस्या दूर कर ली जायेगी. शुक्रवार की शाम तक चिकित्सक के साथ 15 एएनएम व दो एलटी की प्रतिनियिुक्ति सदर में कर दी गयी. बाकी 15-20 एनएनएम व पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रविवार तक कर ली जायेगी. इससे ब्लड बैंक, एमटीसी आदि की समस्या दूर हो जायेगी.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर असर
फोटो सुभाष में कैप्सन : बंद पड़ा सदर अस्पताल का महिला ओपीडी व अल्ट्रसाउंड कक्ष. संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति के फैसले के बाद से सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीजों के समक्ष समुचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement