19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी उदार थे डा रामेश्वर ठाकुर : कृष्णानंद झा

– निधन पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक संवाददाता, देवघरपूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरीय नेता डा रामेश्वर ठाकुर के निधन पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि वे काफी उदार प्रवृत्ति के थे और जनता के दुख दर्द को समझते थे. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय […]

– निधन पर पूर्व मंत्री ने जताया शोक संवाददाता, देवघरपूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरीय नेता डा रामेश्वर ठाकुर के निधन पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि वे काफी उदार प्रवृत्ति के थे और जनता के दुख दर्द को समझते थे. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव प्रतीत हो रहा है. कुशल व सुलझे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी थे. श्री झा ने कहा कि वे हमेशा लोगों को दिशा-निर्देश दिया करते थे. ओडि़सा व कर्नाटक के राज्यपाल पद पर सुशोभित रहे चुके थे. परिजनों के प्रति श्री झा ने संवेदना जतायी है.हिंदी विद्यापीठ में शोक सभा, जतायी संवेदनादेश के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सह ओडि़सा व कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल डा रामेश्वर ठाकुर के निधन पर हिंदी विद्यापीठ के सभागार में शोक सभा का आयोजन हुआ. इसमें विद्यापीठ के अधिकारियों,कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सभी ने दो मिनट का मौन रखा तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस अवसर पर संस्थान के व्यवस्थापक सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि हिंदी विद्यापीठ उन्हें कतई बिसार नहीं सकता. वक्ताओं ने कहा कि वे हिंदी विद्यापीठ के प्रबंध परिषद के वरीय सदस्य भी थे. शोक सभा के बाद कार्यालय में अवकाश की घोषणा कर दी गयी. इस अवसर पर कुलसचिव कृपा नारायण झा, उप कुल सचिव केशव नारायण झा, जयनारायण झा, विश्वनाथ झा, मीडिया प्रभारी शंभु सहाय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें