फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से -रंजीत बने मैन ऑफ द मैच-टूर्नामेंट में लिया है कुल 16 टीमों ने हिस्सासंवाददाता, देवघरबेलटिकरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मोहनपुर प्रखंड के ताराबाद गांव में गंगानाथ झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रथम दिन रढि़या टीम का मुकाबला मलहारा से हुआ. उतार-चढ़ाव के मैच में रढि़या ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. मलहारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. अनूप ने 31, गौतम ने 19 व रंजीत ने 15 रनों का योगदान दिया. रढि़या के संतोष व मन्नु ने तीन-तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी रढि़या की टीम 13.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें रंजीत ने 26, संजय ने 20, नरेश ने 13 व मन्नु ने नौ रनों का योगदान दिया. मलहारा के नारे ने तीन व रविकांत ने दो विकेट झटके. रंजीत के हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. सोनू, सुशील अंपायर, लोकेश अग्रवाल स्कोरर व राजीव कुमार उदघोषक की भूमिका में थे. इससे पूर्व खेल का उदघाटन भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया ने फीता काट कर किया. उन्होंने खिलाडि़यों से हाथ मिला कर परिचय दिया. मौके पर श्रीमती चौरसिया ने खिलाडि़यों से खेल भावना से खेलने की सलाह दी. उन्होंने खेल के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसे सफल बनाने में मुखिया गजाधर अग्रवाल, धारानाथ झा, राकेश झा, अभिजीत, अभिषेक, दीपक झा, राजीव अग्रवाल, रंजीत, मिट्ठू दास, जगदेव आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
रढि़या ने तीन विकेट से मलहारा को हराया
फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से -रंजीत बने मैन ऑफ द मैच-टूर्नामेंट में लिया है कुल 16 टीमों ने हिस्सासंवाददाता, देवघरबेलटिकरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मोहनपुर प्रखंड के ताराबाद गांव में गंगानाथ झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रथम दिन रढि़या टीम का मुकाबला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement