19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर सिर्फ धर्म ही नहीं इतिहास की भी नगरी : उपायुक्त

फोटो है… सुभाष के फोल्डर में – इतिहासघर का हुआ उद्घाटन, जुटे लोगविधि संवाददाता, देवघरदेवघर सिर्फ धर्म ही नहीं, इतिहास की भी नगरी है. यहां के इतिहास को संयोजना समाज का दायित्व है. उक्त बातें देवघर के डीसी अमीत कुमार ने इतिहासघर के उद्घाटन के मौके पर कालराखा के रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में कही. उन्होंने […]

फोटो है… सुभाष के फोल्डर में – इतिहासघर का हुआ उद्घाटन, जुटे लोगविधि संवाददाता, देवघरदेवघर सिर्फ धर्म ही नहीं, इतिहास की भी नगरी है. यहां के इतिहास को संयोजना समाज का दायित्व है. उक्त बातें देवघर के डीसी अमीत कुमार ने इतिहासघर के उद्घाटन के मौके पर कालराखा के रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए स्थायी जगह उपलब्ध करा दी जायेगी. समारोह में विधायक नारायण दास ने कहा कि क्षेत्रीय इतिहास की जानकारी भी आज के दौर में आवश्यक हो गयी है जिसमें यह इतिहासघर मदद करेगी. झारखंड शोध संस्थान के सचिव उमेश कुमार ने कहा कि देवघर के इतिहास व पुरातत्व को देश-दुनिया के समक्ष लाना इसका उद्देश्य है जबकि प्रो ताराचरण खवाड़े ने कहा कि यहां पर कण-कण में शंकर है तो पग-पग में इतिहास बिखरा पड़ा है. मधुपुर से आये घनश्याम भाई ने कहा कि देवघर सिर्फ धर्मभूमि नहीं इतिहास की भी माटी है. इस अवसर पर डा एनसी गांधी, प्रो आरएन सिंह, वाणिज्यकर पदाधिकारी संजय कुमार राव, सुरेश प्रसाद सिंह श्वेताभ, दीनबंधु हाइस्कूल के हेडमास्टर काजल कांति सिकदार, महिला थाना की माधुरी मिश्रा, सुनीता कुमारी, पेंटर गोविंद राव, शिव दयाल केडिया, विष्णुकांत जोशी, संतोष कुमार झा, केदार दास, चंद्रशेखर खवाड़े, दशरथ चंद्र दास, प्रसून बसु, रूपनारायण मुर्मू, कृष्णदेव चौधरी, प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार, दीपक राउत, विनोद प्रसाद, रामकृष्ण शर्मा आदि ने विचार रखे.इतिहासघर से लिए दिये सिक्केदुमका के वाणिज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार राव ने देवघर डीसी अमीत कुमार को इतिहासघर के लिए तांबा के दो सिक्के उपहार के तौर पर दिये. ये दोनों सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा 1818 ईस्वी का जारी किया हुआ है जिसमें राम दरबार व हनुमान जी की आकृति है. इसके लिए डीसी ने श्री राव को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें