जसीडीह: पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव में छापामारी कर एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गोपाल यादव है. जो अंधरीगादर गांव का निवासी है.
उन्होंने कहा कि किसी ने गुप्त सूचना के आधार पर अंधरीगादर गांव के गोपाल यादव के घर छापामारी की. इस दौरान गोपाल को एक देशी पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. इस मामले में थाना कांड संख्या-277/13 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.