देवघर: नगर निगम में मंगलवार को मेयर राज नारायण खवाड़े की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई. 16 जनवरी को निर्धारित संपूर्ण बोर्ड की बैठक पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से जर्जर रोड़, नाला व बिजली पोल की स्थिति की जानकारी ली गयी. साथ ही वार्ड क्षेत्र में बिछाये गये पाइप लाइन विस्तारीकरण पर भी गहन मंथन हुआ.
मेयर ने वार्ड पार्षदों से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में खराब पड़े रोड़, नाला व आवश्यकतानुसार जहां कहीं पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है, पूर्ण ब्योरा यथाशीघ्र दें. ताकि आगामी बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श कर अंतिम फैसला लिया जा सके. बैठक में मेयर के अलावा डिप्टी मेयर संजयानंद झा, पार्षद सुमन पंडित, सचिन चरण मिश्र, अनूप वरनवाल, रमेश दास, सीइओ अलोइस लकड़ा, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.