तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत सिकदारडीह गांव स्थित मैदान पर आयोजित मां सरस्वती क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को दिवकार एलेवन टीम सिकदारडीह और देव ब्रदर्स टीम कुशमाहा के बीच खेला गया. दिवाकर एलेवन ने 48 रनों से देव ब्रदर्स को हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. दिवाकर एलेवन टीम के कप्तान दिवाकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में से 19.3 ओवर में 129 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गये. कुंदन ने 45 गेंद का सामना कर पांच चौके की मदद से 35 रन बनाये. जवाब में देवब्रदर्स टीम ने 17.2 ओवर में 81 रन बना कर सभी विकेट गंवा दिया. दीपक ने गेंदबाजी कर चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिया. जबकि बल्लेबाजी कर एक चौका व एक छक्का की मदद से 11 रन बनाया. इन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका सुजीत कुमार और प्रवीण ने निभायी. स्कोरर रूद्र प्रताप राणा व उद्घोषक रंजीत पाठक, मो असमल व अमरेश चौधरी ने निभायी. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरिज राजकुमार को दिया गया. इस अवसर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं मुखिया संजय कुमार शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को शील्ड देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष मुन्ना राणा, सचिव डॉ महादेव यादव आदि ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
दीवाकर एलेवन ने शील्ड पर जमाया कब्जा
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत सिकदारडीह गांव स्थित मैदान पर आयोजित मां सरस्वती क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को दिवकार एलेवन टीम सिकदारडीह और देव ब्रदर्स टीम कुशमाहा के बीच खेला गया. दिवाकर एलेवन ने 48 रनों से देव ब्रदर्स को हरा कर शील्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement