21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब पक्की होगी गांवों को जोड़ने वाली सड़क

देवघर: राज्य की नयी सरकार से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि शायद इस बार वर्षो पुरानी उनकी मांगें पूरी हो जाये. आज भी कई गांव पक्की सड़क से वंचित है, कच्ची सड़कों पर चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन भी चलना मुश्किल है. मोहनपुर प्रखंड के नवोदय विद्यालय मुख्य पथ से खोभा नदी-उदयपुरा […]

देवघर: राज्य की नयी सरकार से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि शायद इस बार वर्षो पुरानी उनकी मांगें पूरी हो जाये. आज भी कई गांव पक्की सड़क से वंचित है, कच्ची सड़कों पर चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन भी चलना मुश्किल है.

मोहनपुर प्रखंड के नवोदय विद्यालय मुख्य पथ से खोभा नदी-उदयपुरा तक कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील है, जबकि नदी पर पुल नहीं है. यह कच्ची सड़क तीन गांव पुराना चितकाठ, खोभा व बियाही के करीब दो हजार की आबादी को जोड़ती है. यह सड़क कांवरिया पथ से रिखिया तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है. सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन कठिन हो गया है. रिखिया आने-जाने वाले साइकिल सवार को भी इस सड़क पर कुछ दूरी तक पैदल चलना पड़ता है.

बरसात के दिनों में तो यह सड़क पूरी तरह से जोरिया का रुप ले लेती है. पंचायतीराज व्यवस्था में स्थानीय मुखिया विष्णु महतो द्वारा कई बार डीसी व कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया. पंचायत उत्सव में प्रस्ताव भी लिया गया, बावजूद सड़क पक्की नहीं हो पायी. ग्रामीण नुकल यादव, महेश्वर यादव, बाबू मरीक, उमेश दास, विकासचंद्र झा, राजकुमार सिंह, दिनेशलाल व संजय सिंह आदि का कहना है कि सड़क नहीं बनने से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है. रात में रोगियों को अस्पताल तक ले जाने में परेशानी होती है. नयी सरकार से गांव की कच्ची सड़कों को पक्की बनाने की उम्मीद है. शायद इस बार यह सड़क पक्की हो जाये.

पीएमजीएसवाइ में टेकअप किया जाये : पप्पू
रिखिया निवासी पप्पू राव ने कहा कि नवोदय विद्यालय मुख्य पथ से कांवरिया पथ तक यह सड़क पक्की होना अति आवश्यक है. इस सड़क को केंद्र सरकार की योजना पीएमजीएसवाइ में टेकअप किया जाये.
जनहित से जुड़ी मांग है सड़क : मुखिया
बारा पंचायत के मुखिया विष्णु महतो ने कहा कि इस सड़क को पक्कीकरण करने के लिए करीब एक दर्जन पत्रचार किया गया है. डीसी समेत कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. मापी भी करायी गयी. बावजूद सड़क नहीं बनायी गयी. यह सड़क जनहित से जुड़ा है. नयी सरकार को प्राथमिकता के तौर पर यह सड़क बनवाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें