मोहनपुर प्रखंड के नवोदय विद्यालय मुख्य पथ से खोभा नदी-उदयपुरा तक कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग कई वर्षो से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील है, जबकि नदी पर पुल नहीं है. यह कच्ची सड़क तीन गांव पुराना चितकाठ, खोभा व बियाही के करीब दो हजार की आबादी को जोड़ती है. यह सड़क कांवरिया पथ से रिखिया तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है. सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन कठिन हो गया है. रिखिया आने-जाने वाले साइकिल सवार को भी इस सड़क पर कुछ दूरी तक पैदल चलना पड़ता है.
बरसात के दिनों में तो यह सड़क पूरी तरह से जोरिया का रुप ले लेती है. पंचायतीराज व्यवस्था में स्थानीय मुखिया विष्णु महतो द्वारा कई बार डीसी व कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया. पंचायत उत्सव में प्रस्ताव भी लिया गया, बावजूद सड़क पक्की नहीं हो पायी. ग्रामीण नुकल यादव, महेश्वर यादव, बाबू मरीक, उमेश दास, विकासचंद्र झा, राजकुमार सिंह, दिनेशलाल व संजय सिंह आदि का कहना है कि सड़क नहीं बनने से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है. रात में रोगियों को अस्पताल तक ले जाने में परेशानी होती है. नयी सरकार से गांव की कच्ची सड़कों को पक्की बनाने की उम्मीद है. शायद इस बार यह सड़क पक्की हो जाये.