23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यजमान पर जानलेवा हमला, रुपयों की छिनतई

– पुरोहित ने ली कोर्ट की शरणविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना के बैद्यनाथ लेन निवासी शशि शेखर झा ने पीसीआर संख्या 34/15 दाखिल किया है. इसमें मुक्तेश्वर झा एवं मुरलीधर झा को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी का यजमान गया का रहने वाला था. पूजा करने के लिए बाबा […]

– पुरोहित ने ली कोर्ट की शरणविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना के बैद्यनाथ लेन निवासी शशि शेखर झा ने पीसीआर संख्या 34/15 दाखिल किया है. इसमें मुक्तेश्वर झा एवं मुरलीधर झा को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी का यजमान गया का रहने वाला था. पूजा करने के लिए बाबा मंदिर आया था, जहां पर धोखा देकर उनसे तीन हजार रुपये छीन लिया. इस संबंध में परिवादी जब कहने गया तो एक हजार रुपये लौटा दिया. कुछ देर बाद आरोपितों ने जानलेवा हमला किया एवं जख्मी कर दिया. परिवादी की सोने की चेन व नकदी भी छीन लिया. आरोपित द्वय के विरुद्ध भादवि की धारा 307, 323, 379 तथा 34 के तहत कार्रवाई की प्रार्थना की है. यह घटना पांच जनवरी 2015 को घटी थी. थाना में केस दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें