19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ का संम्पुर्ण विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले रंधीर

दर्जनो सडक व पुल का काम होगा प्रारंभएक साल में होगा 100 करोड का काममुख्यमंत्री ने दिया आसवासनकई सडक व पुल निर्माण का होगा उच्च स्तरीय जांचफोटो – रंधीर सिंह कासारठ बाजार :- सारठ विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक रंधीर सिंह पहली बार विधान सभा सत्र में भाग लेने के उपरान्त प्रोजेक्ट भवन पंहुचकर […]

दर्जनो सडक व पुल का काम होगा प्रारंभएक साल में होगा 100 करोड का काममुख्यमंत्री ने दिया आसवासनकई सडक व पुल निर्माण का होगा उच्च स्तरीय जांचफोटो – रंधीर सिंह कासारठ बाजार :- सारठ विधान सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक रंधीर सिंह पहली बार विधान सभा सत्र में भाग लेने के उपरान्त प्रोजेक्ट भवन पंहुचकर मुख्यमंत्री रघुबर दास से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री से बार्ता के दौरान विधायक रंधीर सिंह ने सारठ के संम्पुर्ण विकास के लिए सहयोग की बात कही । विधायक रंधीर सिंह ने सारठ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सडक निर्माण, साथ ही क्षेत्र के सभी बगार्े के विधवाओं के लिए पेंषन, पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से बृद्घा व बिकलांक पेंषन के अलावे अन्य योजनाओं का लाभ सिधे ग्रामीणों को देने की बात कही एवं कहा की आदीवासी एवं अल्पसंख्यकों के लिए कल्याण विभाग के माध्यम से कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। विधायक ने कहा की सारठ विधान सभा क्षेत्र में कई बडे पुल का निर्माण करवाया जायेगा जिसकी सुची जल्द ही जारी किया जायेगा। क्षेत्र में जल्द ही दर्जनो सडक व पुल निर्माण का काम आंरभ होगा। विधायक ने बताया की मुखमंत्री से बार्ता के बाद मुख्यमंत्री द्वारा आष्वासन दिया हैं की विकास से संम्बन्धित कामों के लिए पैसे की कमी होने नही दिया जायेगा एवं अगले एक साल में सारठ विधान सभा क्षेत्र में 100 करोड से ज्यादा की विकास कार्य किया जायेगा। वहीं विधायक ने कई सडक व पुल निर्माण कार्य में अनियमितता के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया हैं जिसका उच्च स्तरीय जांच किया जायेगा। उक्त जानकारी विधायक ने मोबाईल से दिया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें