27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : राशि के बाद भी विद्यालय में एमडीएम बंद

संवाददाता, देवघर ठंड की छुट्टी के बाद मंगलवार से सभी सरकारी स्कूलों में पठन पाठन शुरू हो गया. विद्यालय में छात्रों का चहल पहल भी शुरू हो गया. लेकिन, मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन नहीं हो रहा है. मंगलवार को भी जिले के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बना. जिससे बच्चों को टिफिन […]

संवाददाता, देवघर ठंड की छुट्टी के बाद मंगलवार से सभी सरकारी स्कूलों में पठन पाठन शुरू हो गया. विद्यालय में छात्रों का चहल पहल भी शुरू हो गया. लेकिन, मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन नहीं हो रहा है. मंगलवार को भी जिले के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं बना. जिससे बच्चों को टिफिन के वक्त मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ा. जिला शिक्षा अधीक्षक ने पहले ही कहा था कि मध्याह्न भोजन के लिए सभी विद्यालय को पर्याप्त राशि दे दी गयी है. किसी भी सूरत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होगा. अगर मध्याह्न भोजन बंद होता है तो जवाबदेह लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अब देखने वाली है कि मध्याह्न भोजन बंद रखने वाले विद्यालय पर विभाग क्या कार्रवाई करती है.’मध्याह्न भोजन के लिए सभी स्कूलों को राशि भेजा गया है. लेकिन, किस कारण से मध्याह्न भोजन बंद था. इस मामले पर पूरी रिपोर्ट लेने के बाद कार्रवाई करेंगे.’- सुधांशु शेखर मेहताडीएसइ, देवघर.——————केस स्टडी : एक राजकीयकृत मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मंगलवार को वर्ग कक्ष का संचालन हुआ. विद्यालय में करीब दो सौ बच्चे उपस्थित थे. लेकिन, विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बना था. प्रभारी ने बताया कि राशि के अभाव में विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है.केस स्टडी : दोजसीडीह स्थित मध्य विद्यालय(बालक) में एक माह बाद मंगलवार को मध्याह्न भोजन नसीब हुआ. विद्यालय के प्रघानाध्यापक सीएस पांडेय ने बताया कि विद्यालय में सात सौ 75 छात्र अध्ययनरत हैं. राशि के अभाव में करीब सवा महीने तक मध्याह्न भोजन बंद था. लेकिन राशि प्राप्त होते ही मंगलवार से मध्याह्न भोजन शुरू कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें