-दिसंबर में छह बाइक व एक ऑटो उड़ाया चोरों ने- एक सरकारी कार्यालय, होटल के कमरे, चार घरों व एक स्कूल से हुई चोरी- बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम व मोबाइल दुकान में चोरी का प्रयास- बंपास टाउन के एक घर में हुई पांच लाख से अधिक की डकैतीसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में दिसंबर माह में हुई चोरी, बाइक चोरी व डकैती मामले में पुलिस अब तक सुराग नहीं खोज सकी है. किसी मामले में संलिप्त आरोपितों तक को पुलिस पहचान नहीं कर सकी है. नगर क्षेत्र में किस चोर गिरोह व किस आपराधिक गिरोहों की सक्रियता बढ़ी है, अब तक इसका भी पता नहीं चल सका है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से दिसंबर माह में एक ऑटो व छह बाइक चोरों ने अलग-अलग स्थान से उड़ाई है. वहीं केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के कार्यालय से चोरों ने साइकिल सहित कंप्यूटर आदि की चोरी की थी. इसके अलावा स्टेशन रोड के एक होटल के कमरे में ठहरे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के सामान भी चोरों ने उड़ाया. अलग-अलग मुहल्ले के चार घरों को भी निशाना बनाने से चोर नहीं चुका. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया था. बजरंगी चौक के समीप एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था. बंपास टाउन निवासी अपूर्वा सिंह के घर से सशस्त्र अपराधियों द्वारा नगदी रुपये सहित पांच लाख से अधिक के जेवरात की डकैती की गयी थी. सभी मामले नगर थाने में दर्ज हैं, बावजूद पुलिस किसी मामले में सुराग तक नहीं खोज सकी है.
BREAKING NEWS
चोरी व डकैती कांडों में पुलिस नहीं खोज सकी है सुराग
-दिसंबर में छह बाइक व एक ऑटो उड़ाया चोरों ने- एक सरकारी कार्यालय, होटल के कमरे, चार घरों व एक स्कूल से हुई चोरी- बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम व मोबाइल दुकान में चोरी का प्रयास- बंपास टाउन के एक घर में हुई पांच लाख से अधिक की डकैतीसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में दिसंबर माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement