देवघर : श्रावणी मेला-2013 के मद्देनजर प्रांतीय यादव महासभा,देवघर शाखा की ओर से खिजुरिया रेलवे ओवरब्रीज के समीप सेवा शिविर का आयोजन होगा. इस आशय की जानकारी देवघर शाखा के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि, शिविर में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं व कांवरियों के सेवार्थ शुद्ध पेयजल, प्राथमिक उपचार, भूले–भटके कांवरियों को मिलाने व शरबत (नींबू–पानी) आदि की व्यवस्था रहेगी.
इस बाबत रविवार को सारवां रोड स्थित होटल व्हाइट हाउस के सभागार में यादव महासभा के देवघर शाखा की एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं की नि:शुल्क सेवा के मसले पर विशेष चर्चा होगी. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि, उक्त बैठक में प्रांतीय महासभा के संताल परगना प्रभारी दिनेश यादव भी शामिल होंगे.