देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चांदन नदी के उस पार पंडरिया गांव निवासी नुना मुमरू का 11 वर्षीय पुत्र राजेश मुमरू की रहस्यमयी मौत बिहार स्थित होली फैमिली मिडिल मिशन स्कूल(चरकापाथर) जयपुर में हो गयी.
शुक्रवार सुबह छह बजे परिजनों को मिशन स्कूल प्रबंधन ने राजेश के बेहोश होने की सूचना दी. प्रबंधन के अनुसार बेड पर ही सुबह चार बजे राजेश को पेट दर्द उठा व चिल्लाया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. सुबह छह बजे सूचना मिलने पर राजेश के पिता नुना मुमरू समेत अन्य परिजन जयपुर मिशन स्कूल पहुंचे व राजेश को इलाज के लिए देवघर लाने की व्यवस्था कर रहे थे. इसी क्रम में राजेश की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. पिता नुना मुमरू का कहना है किराजेश की मौत स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. राजेश की तबीयत अगर खराब थी तो स्कूल प्रबंधन ने इलाज क्यों नहीं कराया व इसकी सूचना समय क्यों नहीं दी.
घटना के बाद राजेश का शव पंडरिया गांव लाया गया. घटना से गांव में मातम् छाया है. सूचना मिलने पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा व शैलेंद्र यादव भी पंडरिया गांव पहुंचे. श्री सिन्हा ने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.