मधुपुर: पाथरोल को प्रखंड बनाने के लिए प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति ने पंसस समेत प्रखंड प्रमुख से प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द जिला परिषद भेजने की मांग की है.
समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि 28 दिसंबर 2013 को जिला उपविकास आयुक्त शशिरंजन प्रसाद ने करौं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंसस से प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद भेजने को कहा था. लेकिन यह प्रस्ताव आज भी लटका हुआ है.
इससे पाथरोल को प्रखंड का दर्जा मिलने में विलंब हो रहा है. समिति का कहना है कि प्रस्ताव में अनावश्यक देरी की जा रही है. पाथरोल को प्रखंड बनाने की सहमति विधानसभा में बन चुकी है सिर्फ प्रस्ताव पारित करने की देर है. लोगों ने पंसस से प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया है.