27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2015 में पुलिस प्रशासन को बड़ी चुनौती, कब तक होगा अनसुलङो मर्डर कांडों का खुलासा

देवघर: वर्ष 2014 समाप्त हो गया किंतु पुलिस जिले के नगर, जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण हत्याकांडों का खुलासा नहीं कर सकी. सभी महत्वपूर्ण हत्याकांड अनसुलझा ही रह गया. इन मामलों में पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. वर्ष 2015 में पुलिस के लिये नगर थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी ललित […]

देवघर: वर्ष 2014 समाप्त हो गया किंतु पुलिस जिले के नगर, जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण हत्याकांडों का खुलासा नहीं कर सकी. सभी महत्वपूर्ण हत्याकांड अनसुलझा ही रह गया.

इन मामलों में पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है. वर्ष 2015 में पुलिस के लिये नगर थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी ललित हत्याकांड, मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया नहर के समीप से बरामद शव हेमंत भारद्वाज हत्याकांड व जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह स्कूल में हुई महिला हत्याकांड का खुलासा कर पाना चुनौती होगी. परिजनों की मानें तो मामले में पुलिस के अनुसंधान की दिशा ही भटक गया. आभूषण व्यवसायी ललित हत्याकांड में नगर थाने में दो-दो मामले दर्ज कराये गये थे.

बावजूद अब तक पुलिस इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. अब तक पुलिस यह स्थापित नहीं कर सकी है कि आखिर ललित हत्याकांड का कौन मामला सत्य व झूठा है. एक मामले ललित की पत्नी ने नगर थाने में दर्ज कराया था. अपहरण का आरोप लगाते हुए खुशबू समेत सुमित, पिंकू व एक चैनल से जुड़े व्यक्ति को आरोपित बनाया गया था. बाद में ललित की लाश कुंडा थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थल के कुएं से बरामद हुई थी. ललित की हत्या के बाद उसके बॉडी को वायर से बांध कर बोरे में डाला था और कुएं में फेंका था.

शव बरामदगी के बाद फिर खुशबू ने ललित को अपना पति बताते हुए उसके पहली पत्नी समेत भाई व साले के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उधर मोहनपुर पुलिस भी हेमंत भारद्वाज हत्याकांड में कोई सुराग नहीं खोज सकी है. दोनों हत्याकांड एक जैसा लग रहा है. दोनों की लाश एक ही स्टाइल में ठिकाने लगाया गया था. हेमंत की लाश के पोस्टमार्टम में भी हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ था. दो दिन तक हेमंत की लाश यहीं पड़ी थी. तीसरे दिन उसकी लाश का पोस्टमार्टम पीएमसीएच धनबाद में कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो गया है, फिर भी पुलिस को इस मामले में कुछ हाथ नहीं लग सका है.

उधर अक्तूबर में ही जसीडीह के कोयरीडीह स्कूल के दो मंजिले बरामदे से महिला का शव पुलिस ने बरामद की थी. महिला की हत्या कर किसी ने लाश छोड़ा था. बगल के स्कूल में डय़ूटी करने वाले रात्रि प्रहरी ने बताया था कि देर रात में एक वाहन वहां आया था. इस संबंध में जसीडीह थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इन सभी मामलों में पुलिस अब तक कोई सुराग तो नहीं खोज सकी है. इस साल पुलिस का अनुसंधान इन कांडों में आगे बढ़ पायेगा कि नहीं, यह तो समय ही बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें