मधुपुर: बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुपुर के प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व गौनेया मुखिया सीता देवी को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया. प्रमुख श्री सिंह को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री बी किशोर चंद्रदेव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र व 20 लाख रुपये का चेक दिया किया.
वहीं गौनेया की मुखिया सीता देवी को 8.23 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया.
विदित हो कि पूरे राज्य में प्रमुख श्री सिंह का चयन पंचायती राज एवं एनआरइपी विभाग रांची द्वारा पंचायत सशक्तीकरण व जवाबदेही प्रोत्साहन योजना(पायस) के तहत पंचायत समिति के उत्कृष्ट संचालन के लिए किया गया था. जिसमें मधुपुर प्रखंड प्रमुख व गोनैया पंचायत की मुखिया द्वारा जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था.