22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी पहुंचे सदर अस्पताल, लचर व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

फोटो अजय व सुभाष में – आयुष विभाग के वार्ड, कुपोषण केंद्र, ओपीडी, पूरजा घर के साथ इंसीनेटर का लिया जायजा – बॉयोमिट्रिक सिस्टम से बन रहे उपस्थिति व आरएसबीवाइ के रजिस्टर की जांच संवाददाता, देवघर डीसी अमीत कुमार शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर बारी-बारी से विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों के […]

फोटो अजय व सुभाष में – आयुष विभाग के वार्ड, कुपोषण केंद्र, ओपीडी, पूरजा घर के साथ इंसीनेटर का लिया जायजा – बॉयोमिट्रिक सिस्टम से बन रहे उपस्थिति व आरएसबीवाइ के रजिस्टर की जांच संवाददाता, देवघर डीसी अमीत कुमार शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर बारी-बारी से विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने मरीजों के लिए खाना बनाये जाने वाले रसोईघर का जायजा लेने के बाद आयुष वार्ड पहुंचे और मरीजों के इंट्री व इलाज संबंधी डाटा वाला रजिस्टर मांगा. मगर उसमें डाटा उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जतायी. इसके बाद वे इंसीनेटर कक्ष पहुंचे. जहां कक्ष के बाहर जल रहे कचरा को देख डीएस डॉ सुभान मुर्मू व कक्ष इंचार्ज से सवाल-जवाब किया. इसके बाद डीसी कुपोषण केंद्र पहुंचे, जहां बच्चों की कम संख्या देख कारण पूछने के बाद इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की बात कही. अंत में उन्होंने ओपीडी में मरीजों की संख्या वाले रजिस्टर के साथ आरएसबीवाइ (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना) से लाभान्वित होने वाले मरीजों के विषय में जानकारी प्राप्त की. अंत में उन्होंने सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व डीएस से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बायोमिट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार है. कचरा प्रबंधन के लिए इंसीनेटर के उपयोग करने व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सीएस को पल्स पोलियो अभियान 18 जनवरी से चलाये जाने व किसी तरह की समस्या होने पर शनिवार को होने वाली बैठक में विस्तृत रिपोर्ट रखने की बात कही. इस मौके पर डॉ आरके पांडेय, डॉ प्रभात रंजन व डॉ एलएन पंडित भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें