फोटो:- 2 मैच का उद्घाटन करते विधायक, 3 बैटिंग करते विधायक रणधीर सिंहपालोजोरी. गुरुवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह ने खागा में सनराइज क्रिकेट क्लब सोनातर खागा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया. पहला मैच खागा व कमांडो गांव के बीच खेला गया. जिसमें खागा ने कमांडो टीम को एक रन से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए खागा ने 90 रन बनाये. जवाब में उतरी कमांडो की टीम कांटे की टक्कर देते हुए 89 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच खागा टीम के कार्तिक को दिया गया. कार्तिक ने 38 गेंद में 26 रन बनाये व 2 विकेट चटकाये. दूसरे मैच में हड़तोपा ने भवानीपुर चितरा ने को हरा कर कर दूसरे दौर में क्वालीफाई किया. हड़तोपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये जवाब में उतरी भवानीपुर की टीम मात्र 61 रन में ऑल आउट हो गई. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब के अध्यक्ष मोहन कोल, सचिव राजू रजक, उपाध्यक्ष मुन्ना मंडल, सदस्य विजय मंडल, राज किशोर कोल, मोहन मंडल, शिवकांत, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार, किशन मंडल, षष्ठी कुमार, कामदेव मंडल, मुश्ताक अंसारी, रामलाल, जेवीएम के महेंद्र राणा, पप्पू तिवारी, राजीव सिंह, गिरिधारी मंडल, मंजीत कुमार आर्या के अलावे विष्णु राय, लुटन मंडल आदि थे. इस क्रम में विधायक ने कहा कि उन्होंने खिलाडि़यों को जो वायदे किये उसे पूरा करेंगे.
BREAKING NEWS
विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
फोटो:- 2 मैच का उद्घाटन करते विधायक, 3 बैटिंग करते विधायक रणधीर सिंहपालोजोरी. गुरुवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह ने खागा में सनराइज क्रिकेट क्लब सोनातर खागा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया. पहला मैच खागा व कमांडो गांव के बीच खेला गया. जिसमें खागा ने कमांडो टीम को एक रन से हरा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement