देवघर: सफेद कुरता धारी नेता के नाम रहस्य का उद्भेदन हो गया. विधवा ने अपने बयान में कुमार विनोद के नाम का खुलासा कर दी है. कहा है कि 2009 के सावन माह में वह गेस्ट हाउस के बाहर थी तो कुमार विनोद नामक सफेद कुरताधारी नेता आया और कहा कि एनडीसी साहब अंदर झाड़ू पोंछा के लिए बुला रहे हैं.
विधवा द्वारा यह कहने पर कि पहले ही सारे काम कर दी हूं. इस पर वह सफेद कुरताधारी नेता उग्र हो गया और खींच कर अंदर ले गया. गेस्ट हाउस में एनडीसी जवाहर सिंह बैठे थे. जहां पर उनके साथ आरोपितों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. विधवा द्वारा शोर मचाने पर हवश की शिकार होने से वह बची. इस घटना के संबंध में नंदन पहाड़ मनोरंजन पार्क के कर्मियों को पीड़िता ने बतायी थी.
सफेद कुर्ताधारी नेता के नाम का हुआ खुलासा
महिला नगर थाना कांड संख्या 156/13 में पीड़िता बेबीलता देव्या ( बदला हुआ नाम) समेत नंदन पहाड़ पार्क के दस कर्मियों का बयान न्यायिक दंडाधिकारी एलएस तिग्गा की अदालत में दंड प्रक्रिया संहित की धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया. केस के आइओ प्रफुल्लित कुजूर ने इस आशय का आवेदन सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत में दिया था. सीजेएम ने सभी गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए अभिलेख न्यायिक दंडाधिकारी एलएस तिग्गा की अदालत में भेजने का आदेश दिया. इसी आदेश के तहत सबों का बयान दर्ज किया गया जिसमें पीड़िता ने मामले में सनसनीखेज खुलासा की है.
दो दिन बाद स्टाफ के साथ पीड़िता ने डीसी को की थी शिकायत
घटना के दो दिन बाद 2009 में ही नंदन पहाड़ पार्क के अन्य स्टाफ के साथ मामले की शिकायत देने वादिनी तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा के पास पहुंची थी. उस वक्त एनडीसी को बुला कर तत्कालीन डीसी ने डांटा था. वहीं घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश भी दिया था. वादिनी को एनडीसी द्वारा डराने, धमका कर बाद में मामला दबा देने की बात बयान में आया है. यह भी कहा गया है कि मामले की शिकायत तत्कालीन एसडीओ राम नारायण राम के पास भी पहुंची थी. तत्कालीन एसडीओ ने मामले की जांच भी की थी. कर्मियों द्वारा कोर्ट में दिये बयान में भी इन बातों की स्वीकारोक्ति करने की बात सुनने को मिल रहा है.