देवघर: देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड की विमेन विंग क ी पदाधिकारी सोमवार को देवघर पहुंच गयी. राज्य के पदाधिकारी नेतृत्व का विभाजन करते हुए विमेन विंग की जिला कमेटियां बनाने के उद्देश्य से यहां पहुंची है. जो स्थानीय सदस्यों को दायित्व व सामाजिक जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
आइएमए विमेन डॉक्टर्स विंग की स्टेट प्रेसीडेंट डॉ भारती कश्यप ने बताया कि 23 दिसंबर को संताल परगना के देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा शाखा की स्थापना की जानी है. इसके लिए सोमवार शाम में ही वे पूरी टीम के साथ देवघर पहुंच गयी. संताल परगना के सभी जिला शाखाओं के लिए अध्यक्ष-सचिव का विधिवत चयन होना है. बतातें चलें कि आइएमए की महिला विंग ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर व एनिमिया की जांच को अभियान की तरह चल रहा है.