देवघर: भारत विकास परिषद शाखा देवघर के सदस्य कैलाश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
सबों ने दो मिनट तक मौन रखा तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की. शोकसभा में अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, केशव राम आनंद, कमल चंद्र सरकार, चारू चरण बनर्जी, ईश्वरी प्रसाद यादव, निरंजन खवाड़े, रामचंद्र जजवाड़े, अनिल मोदी, रमेश शर्मा, सुनील साह, सत्यव्रत झा, विनय गुप्ता, जया वर्मा, पन्नालाल पांडेय, प्रो अरविंद झा, डा गोपाल वर्णवाल, डा विवेक मधुकर आदि मौजूद थे.