28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर में सरकारी नाला पर बन रही सड़क

देवघर: वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर में नगर निगम से पीसीसी सड़क जोरिया (सरकारी नाला) पर बन रही है. यह बातें मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर ने नगर निगम आयुक्त को भेजी जांच रिपोर्ट में कही है. सीओ के जांच रिपोर्ट के अनुसार मौजा रामपुर में दाग नंबर 473 में रकवा 05.28 डिसमिल खतियान में अहरा […]

देवघर: वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर में नगर निगम से पीसीसी सड़क जोरिया (सरकारी नाला) पर बन रही है. यह बातें मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर ने नगर निगम आयुक्त को भेजी जांच रिपोर्ट में कही है. सीओ के जांच रिपोर्ट के अनुसार मौजा रामपुर में दाग नंबर 473 में रकवा 05.28 डिसमिल खतियान में अहरा (बांध) कह कर दर्ज है तथा दाग नंबर 596 रकवा 0.22 डिसमिल नाला कह कर दर्ज है. ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में पाया गया कि दाग नंबर 596 रकवा 0.22 पर ईंट-बालू का कार्य किया गया है.

पुलिस ने बंद कराया काम, एक हिरासत में

स्थानीय रैयतों द्वारा नगर निगम आयुक्त व थाना प्रभारी को दिये शिकायत पत्र के बाद सोमवार को मोहनपुर थाने की पुलिस रामपुर पहुंची. पुलिस ने निर्माण कार्य बंद कराया व दोबारा कार्य शुरू कराने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. पुलिस ने कार्य स्थल से एक मुंशी को भी हिरासत में लिया. जिसे बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस को स्थानीय रैयत सुमेश्वर यादव व धोतल महतो ने निगम से उनकी जमाबंदी जमीन पर भी जबरन सड़क निर्माण की शिकायत की थी.

बांध व नाला का हो चुका है अतिक्रमण रामपुर में बांध व नाला का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण भी किया गया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार नाला अतिक्रमणकारियों में चिंतामणि देव्या पति स्व गोपाल पांडेय (चांदन) व सुभाषचंद्र यादव (बांका) है. इन लोगों ने नाला का अंश दबाया है. सीओ के अनुसार अंचल कार्यालय में सरकारी अमीन नहीं है. इसलिए अमीन की प्रतिनियुक्ति कर इसकी मापी करायी जा सकती है.

क्या है मामला

वार्ड नंबर 26 के रामपुर मुहल्ले में नगर निगम से 35 लाख की लागत से पीसीसी रोड का टेंडर सरकारी जोरिया (नाला) निकाल दिया गया है. टेंडर के अनुसार संवेदकों द्वारा सड़क निर्माण के लिए सोलिंग कार्य भी किया गया, लेकिन रैयतों ने आपत्ति कर दी.

इसके बाद संवेदकों द्वारा कार्य स्थल बदल कर जमाबंदी जमीन पर रोड की ढलाई कर दी. रैयतों के लगातार विरोध पर नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने रविवार को कार्य का निरीक्षण किया व मोहनपुर सीओ से जमीन संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. रैयतों का कहना था कि भू-माफियों के इशारे पर नाला व जमाबंदी जमीन पर रोड की ढलाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें