देवघर: पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में मंगलवार को आतंकी हमले में मारे गये बच्चों के प्रति देवघर में विद्यालयों में शोक की लहर है. बुधवार को सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
रेड रोज प्लस टू स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्रओं सहित शिक्षकों ने घटना को अमानवीय करार देते हुए मौन रखा. श्याम सुंदर शिक्षा सदन में आयोजित शोकसभा में प्राचार्या निर्मला ठाकुर ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकी संगठन द्वारा विद्यालय को निशाना बना कर बच्चों के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चला कर सैकड़ों बच्चों को मार देना काफी बर्बरतापूर्ण घटना है.
आतंकी हमले में मारे गये बच्चों एवं शिक्षकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे. साथ ही उनके परिजनों को दु:ख सहने का धैर्य और शक्ति प्रदान करें. इस प्रकार की घटना से मानव का अस्तित्व ही संकट में नजर आ रहा है. आतंकी घटना को गंभीरता से लेते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए. भारती विद्यापीठ में शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि पेशावर में बच्चों की नृशंस हत्या से सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति शर्मसार हुई है. साथ ही बच्चों ने प्रतिज्ञा भी की कि हम सभी मानव धर्म से ऊपर किसी भी धर्म को नहीं मानेंगे. ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मानव जाति शर्मसार हो.
शोकसभा में छात्रों के अलावा रेड रोज प्लस टू स्कूल में शिक्षक पंचानन पड़वे, अजय कुमार तिवारी, अनिल कुमार पांडेय, पप्पू कुमार, कौशल किशोर पत्रलेख, बाल कृष्ण प्रसाद सिंह, आकाशी तिवारी, मैनेजर राम नारायण सिंह, जिनेसिस चिल्डेन एकेडमी में निदेशक गणोश कुमार, मनोज पांडेय, शिव शंकर, रोहित कुमार, श्याम सुंदर शिक्षा सदन स्कूल में शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.