सारठ बाजार: गुरुवार को गुप्त सूचना पर बीडीओ अमित कुमार ने सारठ-देवघर रोड स्थित बाराटांड मोड के पास अवैध रसोई गैस सिलेंडर से लदा मैजिक वाहन को जब्त किया है.
जब्त वाहन में 35 गैस सिलिंडर व 40 गैस उपभोक्ता कार्ड मिला है. बीडीओ द्वारा सिलिंडर सहित वाहन को जब्त कर थाना के हवाले कर दिया गया है. सभी गैस सिलिंडर व गैस उपभोक्ता कार्ड साई इंटरप्राईजेज (भारत गैस एजेंसी)सबैजोर (सारठ) के नाम पर है.
इस क्रम में वाहन का चालक फरार हो गया है. बीडीओ ने कहा कि लंबे अर्से से उक्त एजेंसी द्वारा गैस की कालाबजारी की सूचना आ रही थी. आम उपभोक्ताओं को ससमय गैस देने में हर हमेशा आना-कानी हो रहा था. ऐसे में एजेंसी पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी व जब्त सिलिंडर अगर स्थानीय उपभोक्ताओं का होगा तो जांच के बाद ही छोड़ा जायेगा. सारठ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.