फोटो सुभाष में दोनों की बूथों पर – आदर्श बूथ के परिसर को रोलेक्स तार से साज-सज्जा किया गया -बूथों में 80 साल के बुजुर्ग, नि:शक्त व पहली बार वोट देने वाले होंगे सम्मानित संवाददाता, देवघर जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को आकर्षित करने के लिए जिले के कई प्रखंडों के मतदान केंद्रों को आदर्श बूथ घोषित किया गया है. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में राज्यकृत मध्य विद्यालय, बरमसिया (बूथ सं. 131,132 व 133) व संत मेरी गर्ल्स हाइस्कूल ( बूथ सं. 176,177 व 178) को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है. उक्त दोनों ही केंद्रों में कुल छह बूथ हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बरमसिया स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर आदर्श बूथ के बैनर वाला तोरण द्वार बनाया गया है. प्रवेश द्वार से इंट्री करने के लिए कारपेट बिछाया गया है व रोलेक्स के तार से परिसर की सजावट की गई है. आदर्श बूथ में वोट करने वाले 80 साल के बुजुर्ग, नि:शक्त व्यक्ति व पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को गुलाब फूल भेंट किया जायेगा. साथ ही प्रशासन की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया जायेगा. ताकि इन मतदाताओं से बेहतरी की उम्मीद रखते हुए भविष्य में होने वाले चुनावों में भागीदारी बनी रहे. उक्त जानकारी सहायक नर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ शैलेश कुमार ने दी .
शहरी आदर्श बूथों पर की गई तैयारी, बुजुर्ग व युवा होंेगे सम्मानित
फोटो सुभाष में दोनों की बूथों पर – आदर्श बूथ के परिसर को रोलेक्स तार से साज-सज्जा किया गया -बूथों में 80 साल के बुजुर्ग, नि:शक्त व पहली बार वोट देने वाले होंगे सम्मानित संवाददाता, देवघर जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को आकर्षित करने के लिए जिले के कई प्रखंडों के मतदान केंद्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement