देवघर: स्वतंत्रता सेनानी बलदेव साह का बुधवार की रात निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे तथा देवघर के राम मंदिर रोड मुहल्ला स्थित अपने आवास में रहते थे. गुरुवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा निकाली गयी. इसमें दर्जनों लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि बुधवार की रात वे बाथरूम जाते समय फिसल कर गिर गये थे.
इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी शैलेश कुमार उनके आवास पर पहुंचे व पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इसके अलावा प्रशासन की ओर से उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को भेंट की जाने वाली अनुग्रह राशि के तौर पर एक हजार रुपये प्रदान किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सीताराम साह, स्वतत्रंता सेनानी परिजन संघ के उपेंद्र चौरसिया, प्रो. रामनंदन सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित अन्य ने स्व साह के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.