देवघर: शहर के आंबेडकर नगर मुहल्ले से बुधवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जब मुहल्ला स्थित विवेकानंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा पर एक स्कूली छात्र विभा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. शाम चार बजे वह स्कूली छात्र अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची.
महिला पुलिस पदाधिकारी ने छात्र से बयान लेने के बाद पूरे मामले की पड़ताल करते हुए देर शाम आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता कक्षा नवम की छात्र है. पिछले साल उसने इसी स्कूल से कक्षा आठ की पढ़ाई पूरी की है.
उसकी छोटी बहन वर्तमान में इसी विद्यालय में पढ़ाई कर रही है. दोपहर के समय प्रधानाध्यापक ने स्कूल में शिक्षक की कमी की बात कह कर उसकी छोटी बहन को विभा को बुलाने के लिए भेजा. प्रधानाध्यापक की बात सुन कर विभा भी स्कूल चली आयी. कुछ देर के बाद प्रधानाध्यापक ने उसके साथ ईल हरकत की. मामला तूल पकड़ा तो छात्र के परिजन भी स्कूल आ पहुंचे. उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना पहुंची.
मुझे फंसाया जा रहा है : झा
प्रधानाध्यापक एके झा ने बताया कि, स्कूल के सभी छात्र-छात्रएं मेरे बच्चे के समान हैं. इस मामले में मुङो साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.