मधुपुर : अनुमंडल क्षेत्र के बुढ़ीकुरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गंजोबारी पंचायत भवन में शिविर लगा कर आधार कार्ड नामांकन में हुई गड़बड़ी में सुधार की मांग उपायुक्त से की है.
ग्रामीण जुगनू देवी, रघुनाथ महरा, हसनू मियां, सीताराम दास, आलो महरा, बासुदेव दास, नरेश महरा, संजय दास, बंकू महरा, सुरेश दास, सतीश महरा, शमशुल अंसारी, नौशाद अंसारी, रंजीत, अलाउद्दीन मियां, विदेश महरा, मदन महरा, पुष्पा देवी, नीलम देवी, छाया देवी, रीता देवी, कुसुम देवी, पन्ना देवी, सीता देवी, सोमा देवी, पुष्पा देवी, सुजीत दास, जुनिया देवी, पंचानंद दास,राजकली देवी ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि शिविर में मनमाने ढंग से लोगों को आधार कार्ड में नामांकन हेतु डाटा भरा जा रहा है.
एजेंसी एमीडी डिजिट्रॉनिक्स प्राइवेट कंपनी के संचालक व कर्मियों द्वारा जान बूझकर नाम, पता आदि डाटा को गलत भर कर खानापूर्ति की जा रही है. उपायुक्त से ग्रामीणों ने उक्त कंपनी के कार्यशैली की जांच करते हुए गलत डाटा को सुधरवाने की मांग की है.