फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : —————— बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे एटीपी मशीन से – उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मिलेगी सेवा- शहर के तीन स्थानों पर पहले से ही इंस्टॉल है एटीपी मशीन संवाददाता, देवघरउपभोक्ताओं को सहज तरीके से बकाया बिजली भुगतान करने के लिए विद्युत विभाग ने बाजला चौक स्थित नागेंद्र भवन में एटीपी (आल टाइम पेमेंट) मशीन लगाया गया. विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा ने एटीपी मशीन का विधिवत उदघाटन करते हुए उपभोक्ताओं को समर्पित किया. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि एटीपी मशीन के जरिये अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभांवित होंगे. सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एटीपी मशीन के माध्यम से उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल कभी भी जमा कर सकते हैं. मशीन सिर्फ नकद राशि ही जमा लेगी. यह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक फंग्शनल रहेगा. इससे पहले विद्युत कार्यालय परिसर, चांदनी चौक एवं बैजनाथपुर चौक पर एक-एक एटीपी मशीन इंस्टॉल किया गया है. मशीन सेवा शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं का दबाव विद्युत विभाग के कार्यालय पर कम हुआ है. आने वाले वक्त में इस सेवा का विस्तार किया जायेगा. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता राकेश प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार, कनीय अभियंता बी दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाजला चौक में लगी एटीपी मशीन
फोटो संख्या ——–सुभाष की. कैप्सन : —————— बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे एटीपी मशीन से – उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मिलेगी सेवा- शहर के तीन स्थानों पर पहले से ही इंस्टॉल है एटीपी मशीन संवाददाता, देवघरउपभोक्ताओं को सहज तरीके से बकाया बिजली भुगतान करने के लिए विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement