देवघर : बाबा मंदिर में भक्तों द्वारा निकास द्वार से प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पंडा युवा जागरण मंच पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है. मंच के संयोजक प्रभु शंकर मिश्र (बबलू बाबा) ने कहा कि पोस्टर के माध्यम से मुख्य रुप से तीन बात को बताया गया है.
इसमें कहा गया है कि निकास द्वार से लगातार गर्भ गृह में प्रवेश के कारण 12 सालों में आये श्रद्धालुओं का करोड़ों रुपया चोरी पॉकेटमारी हो गया है. निकास द्वार से प्रवेश के कारण हजारों श्रद्धालु घायल हो गये तथा इस द्वार से प्रवेश जारी होने की वजह से कई भक्त काल किल्वत हो गया.
पोस्टर में लोगों से अपील करते हुए कहा है की जो श्रद्धालु अनुशासित ढंग से बाबा की पूजा करेंगे, बाबा उसे मनोवांछित फल प्रदान करेंगे.