देवघर: बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में द्वितीय पाली में स्नातक खंड तीन ऑनर्स विषय की परीक्षा हुई. लेकिन, देवघर कॉलेज व एएस कॉलेज देवघर के कुछ परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर परीक्षा में मॉडयूरेट प्रश्न नहीं दिये जाने का आरोप लगाया है.
परीक्षार्थी प्रवीण यादव, भाष्कर कुमार, गुड्डू कुमार मरिक, प्रवीण देव, खुर्शीद आलम, अफरूद्दीन आलम, फारूक अंसारी, गौतम कुमार, बह्नादेव नाथ, उदित नारायण वर्मा, एम कुमार, रूपेश कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार आदि ने कहा कि परीक्षा में विषय का प्रश्न तो उपलब्ध कराया गया.
लेकिन, विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये मॉडयूरेट प्रश्न कुछ परीक्षार्थी को ही उपलब्ध कराया गया. जिससे परीक्षार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न् लगने लगा है. इधर, पूरे मामले पर एएस कॉलेज प्रशासन से प्रतिक्रिया लेना चाहा. लेकिन, उपलब्ध नहीं हुए.