देवघर: सीएस कार्यालय में जिले के सहियाओं के बीच एचबीएनसी किट बांटा गया है. बुधवार को 150 सहियाओं को किट बॉक्स दिया गया. इसमें वजन करनेवाला, वार्म बैग, टॉर्च विथ बैटरी, स्पून, मेकिंग सीट, डिजिटल वाच दिया गया है.
इस संबंध में एनआरएचएम के स्टोर कीपर राकेश कुमार दत्त ने कहा कि जिले के तीन हजार सहियाओं को किट दिया जायेगा. जिससे वे अपने गांवों या अस्पतालों में जन्म लेनेवाले बच्चे के लिए किट का उपयोग करे.