जसीडीह: नगर निगम देवघर के रोहिणी स्थित पांडेय टोला मंदिर में वैष्णवी ज्येष्ठी मां दुर्गा पूजा विधि-विधान व धूम-धाम से मनाया गया.
सोमवार की सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी थी. वहीं आचार्य उपेंद्रनाथ पांडेय ने पूजक बांकेश्याम पांडेय द्वारा मंत्रोच्चर के साथ मां की पूजा, हवन आदि कराया. सत्यनारायण पांडेय आदि द्वारा पाठ किया गया. पूजा के दौरान कुंवारी कन्याओं व ब्राह्नाणों को भोजन कराया गया.
भक्तों के बीच प्रसाद वितरित की गयी. पूजा समिति अध्यक्ष किशोर पांडेय,सचिव कांति पांडेय आदि ने बताया कि 24 जून को मां की पूजा-अर्चना के बाद रात्रि में मां की प्रतिमा मंदिर से बाहर कर रोहिणी भ्रमण कराया जायेगा व रात में ही नवका बांध में मां की प्रतिमा का विसजर्न होगा. पूजा सफल बनाने में किशोर पांडेय, कांति पांडेय, अरविंद पांडेय, दिनेश पांडेय, वीरभद्र पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, वार्ड पार्षद रिता चौरसिया आदि ने सहयोग किया.