देवघर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पालोजोरी की छात्रओं को घर भेजे जाने की घटना को उपायुक्त देवघर ने गंभीरता से लिया है. डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता लगातार प्रखंड मुख्यालय में कैंप कर रहे हैं.
डीएसइ ने कहा कि आवासीय विद्यालय की छात्राओं को कक्षा अवधि में घर भेजना गंभीर मामला है. राशि के अभाव में छात्राओं को घर भेजे जाने से पहले किसी प्रकार की जानकारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी थी.
घर जाने वाली छात्रओं को विद्यालय लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय का निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है. योजना का लाभ स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राओं को मिले. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है.