30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुनियां गांव मे विकास की रोशनी पहुंचाने की पहल शुरू

देवघर: झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित विकास से अछूता मोहनपुर प्रखंड के बीचगढ़ा पंचायत के जमुनियां-मजरकोला गांव में विकास की किरण पहुंचाने की पहल शुरू हो गयी है. प्रभात खबर संपादकीय टीम द्वारा चयनित इस गांव की महत्वपूर्ण समस्या सड़क व पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह को ज्ञापन […]

देवघर: झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित विकास से अछूता मोहनपुर प्रखंड के बीचगढ़ा पंचायत के जमुनियां-मजरकोला गांव में विकास की किरण पहुंचाने की पहल शुरू हो गयी है. प्रभात खबर संपादकीय टीम द्वारा चयनित इस गांव की महत्वपूर्ण समस्या सड़क व पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.

जमुनियां क्षेत्रीय ग्रामीण विकास समिति की ओर से सचिव दरबारी हांसदा ने शुक्रवार को डीडीसी को मांग पत्र सौंपा. पत्र में बलजोरा से जमुनियां तक पांच किलोमीटर पक्की सड़क व जमुनियां-मजरकोरा गांव में दो-दो चापानल लगाने की मांग है.

बरसात में सारे रास्ते बंद
जमुनियां-मजरकोला गांव आदिवासी बाहुल है. बरसात में दोनों टोला तक पहुंचने के सारे रास्ते लगभग बंद हो गयी है. जमुनियां-मजरकोला जाने के क्रम में दोनों छोर से नदी पड़ती है. ठढ़ियारा व बूढ़ीवारी नदी पर पुल नहीं होने से बरसात में पूरा गांव टापू बन जाता है. एकमात्र कच्ची रास्ता बलजोरा से जमुनियां तक जोड़ता है. लेकिन, कच्ची रास्ता भी बरसात में दलदल में तब्दील हो गया है. इस रास्ते में साइकिल भी चलना मुश्किल है. जमुनियां-मजरकोला गांव में 188 लोगों की आबादी मात्र दो चापानल पर आश्रित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें