मधुपुर: अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर करौं प्रखंड के अखिल भारतीय किसान सभा व मानव सेवा ट्रस्ट, नायकधाम गंजोबारी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना का नेतृत्व प्रभनारायण सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गत दिनों बाबा नायकधाम गंजोबारी में जिस प्रकार पुलिस द्वारा 51 राउंड फायरिंग की गयी, यह निंदनीय है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.
यज्ञ स्थल पर कुंड को तोड़ना उचित नहीं : सिंह
प्रभानारायण सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल पर पहुंच कर चल रहे यज्ञ को रोकना ठीक नहीं है. इसी को लेकर धरना में शामिल लोगों ने गंजोबारी परिसर से असामाजिक तत्व के लोगों से मुक्ति दिलाये जाने, यज्ञ में महिला भक्तों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, यज्ञ रोकने वाले व कुंड को तोड़-फोड़ करने वाले पदाधिकारी को बरखास्त करने आदि मांगों पर चर्चा की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उक्त मांगों पर प्रशासन द्वारा विचार नहीं किया जाता है, तो मजबूरन सड़क पर उतर कर आंदोलन की जायेगी.
ये भी थे मौजूद
धरना प्रदर्शन में राम नंदन मंडल, प्रहलाद मंडल, राम किशोर मंडल, गोबिंद रवानी, गुही मंडल, गुणाधर मंडल, दामोदर राणा, मनोज कुमार मंडल, प्रताप भानु मंडल, भगवान पंडित, रघुनाथ राणा आदि मौजूद थे.