21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी रद्द करने की मांग

मधुपुर: बुधवार को उस समय गैस उपभोक्ताओं के बीच कैलाश गैस एजेंसी के प्रति आक्रोश देखा गया, जब दो दिन बाद गैस से भरी सिलेंडर का वाहन एसआर डालमियां रोड स्थित गोदाम के समक्ष पहुंची. सैकड़ों गैस उपभोक्ता सिलेंडर लेने के लिए लंबी कतार में रहे. मगर, गैस एजेंसी द्वारा करीब तीन हजार उपभोक्ताओं को […]

मधुपुर: बुधवार को उस समय गैस उपभोक्ताओं के बीच कैलाश गैस एजेंसी के प्रति आक्रोश देखा गया, जब दो दिन बाद गैस से भरी सिलेंडर का वाहन एसआर डालमियां रोड स्थित गोदाम के समक्ष पहुंची. सैकड़ों गैस उपभोक्ता सिलेंडर लेने के लिए लंबी कतार में रहे.

मगर, गैस एजेंसी द्वारा करीब तीन हजार उपभोक्ताओं को बगैर सूचित किये बासुकीनाथ गैस एजेंसी को हस्तांतरित कर दिया गया. इससे उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे और अपने-अपने नंबर के हिसाब से गैस देने की मांग एजेंसी संचालक आनंद मुमरू से करने लगे.

दो एजेंसी के चक्कर काटते नजर आये उपभोक्ता
उपभोक्ताओं को जब गैस नहीं मिली, तो उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल काटा. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली. मौके पर एएसआइ जय किशोर सिंह के पहुंचने पर अहस्तांरित उपभोक्ताओं को गैस मुहैया कराया गया. इस दरमियान जब बासुकीनाथ पहुंचे हस्तांरित उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर की मांग हुई तो, बासुकीनाथ कार्यालय में हस्तांतरण से संबंधित कोई कागजात या सूची उपलब्ध नहीं होने की बात कही गयी.

विभाग भी उदासीन
उपभोक्ता शमीश अख्तर, मोइज खान, दिलीप कुमार राय, प्रवीण कुमार राय, शिव प्रसाद महतो, जावेद अख्तर, कमल भैया, विकास वर्मा, रश्मि देवी आदि ने इंडेन विभागीय कार्यालय से कैलाश गैस एजेंसी को उदासीन करार देते हुए एजेंसी रद्द करने की मांग की है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि जब भी गैस गाड़ी आती है, तो एजेंसी का दूरभाष व मोबाइल बंद हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें