फोटो दिनकर के फोल्डर में मंच के नाम से-मुहल्ले की उपेक्षा से लोग नाराज-शीतला चरण द्वारी संरक्षक, प्रो रूप नारायण बने अध्यक्षसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम की कार्यशैली से नाराज लोगों ने गोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच का गठन किया है. इसके तहत लगातार आवाज उठा रहे हैं. बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुहल्ले में पेयजल की भारी समस्या है. लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. निगम सीइओ अलोइस लकड़ा से मिलने के बाद भी कोई निदान नहीं हो रहा है. रविवार को समस्या के स्थाई निदान के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें शीतला चरण द्वारी को संरक्षक, प्रो रूप नारायण फलाहारी को अध्यक्ष, वीरेंद्र चरण द्वारी उर्फ बेनु बाबू को उपाध्यक्ष, राजेश झा को मंत्री, हीरा झा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. मुहल्ले की सफाई के लिए कार्तिक खवाड़े, अमृतांशु शेखर, दीपक आनंद मिश्र व विजय खवाड़े चार सदस्यी कमेटी का गठन किया गया. इसमें राम प्रसाद मिश्र व राजा मनी खवाड़े बतौर पर्यवेक्षक रहेंगे. मौके पर अधीर चरण द्वारी, श्याम कार्तिक खवाड़े, श्याम मिश्र, भोलू खवाड़े, गुलाब पंडित, सूर्य नारायण खवाड़े, सुधांशु शेखर, विनय चरण द्वारी, शिव मोहन अंड़ेवार, अरुण द्वारी, दीपक द्वारी, योगेंद्र द्वारी, सूरज मिश्र, शिवम, रोहित, सामंत, अमृत राज आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
गोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच की बैठक संपन्न
फोटो दिनकर के फोल्डर में मंच के नाम से-मुहल्ले की उपेक्षा से लोग नाराज-शीतला चरण द्वारी संरक्षक, प्रो रूप नारायण बने अध्यक्षसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम की कार्यशैली से नाराज लोगों ने गोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच का गठन किया है. इसके तहत लगातार आवाज उठा रहे हैं. बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुहल्ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement