-श्याम परिवार में हुआ कार्यक्रम-भक्तों ने काटा केक-बांटे भक्तों के बीच प्रसादसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में खाटूवाले श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कास्टर टाउन श्याम परिवार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर श्याम परिवार के संस्थापक झावरमल दाधिच ने केक काटा. उसे भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप बांटा गया. मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें श्याम परिवार के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य गायक संजु दाधिच ने गणेश वंदना से की. इसके बाद महेश मिश्रा, नेहा शर्मा, आनंद झुनझुनवाला, सौरभ केसरी, रमेश द्वारी आदि कलाकारों ने रंगी गुब्बारों से मंडप सजा है.., लोग कहेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू…, सांवरा जब मेरे साथ है, मेरे डरने की क्या बात है.., खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा…, जो दे रहा सबों को उसको भला क्या दोगे.., श्याम माई डियर मसताना, बाइ गोड दिवानों का दिवाना.., ऐ श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है.., पट खोलो जरा दानी हम द्वार तेरे आये.., जूठी दुनियां से मन को हटा ले, ध्यान श्याम के चरण में लगा दे.., आदि भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद चौधरी, विजय गुप्ता, मुक्ति पांडेय, प्रकाश केसरी, सुरेश केसरी, रविंद्र गुप्ता, संतोष सुलोडिया, अशोक दायमा, सोनू वर्णवाल, उत्तम साह, संजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सरोज गुप्ता, पूनम दाधिच, निर्मला चौधरी, सीमा अग्रवाल, रमा देवी दाधिच आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
भक्तों ने मनायी हर्षोल्लासपूर्वक खाटूवाले श्याम का जन्मोत्सव
-श्याम परिवार में हुआ कार्यक्रम-भक्तों ने काटा केक-बांटे भक्तों के बीच प्रसादसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में खाटूवाले श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कास्टर टाउन श्याम परिवार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर श्याम परिवार के संस्थापक झावरमल दाधिच ने केक काटा. उसे भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप बांटा गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement