22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर एसडीओ ने लिया बूथों का जायजा

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने जसीडीह के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. इस दौरान मध्य विद्यालय (बालक) जसीडीह के मतदान केंद्र संख्या-158, 159 तथा बालिका उच्च विद्यालय, जसीडीह के बूथ नंबर-162 व 163 आदि बूथों का निरीक्षण कर पेयजल, बिजली, रैंप आदि […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने जसीडीह के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. इस दौरान मध्य विद्यालय (बालक) जसीडीह के मतदान केंद्र संख्या-158, 159 तथा बालिका उच्च विद्यालय, जसीडीह के बूथ नंबर-162 व 163 आदि बूथों का निरीक्षण कर पेयजल, बिजली, रैंप आदि का जायजा लिया. एसडीओ श्री सामंता ने कहा कि भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदान को लेकर बूथों में मतदाताओं व मतदान कर्मियों की सुविधाओं आदि की जांच की जा रही है. ताकि जो कमी है उसे ससमय पूरा कराया जा सके. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में मवि बालक जसीडीह में बिजली, पानी, रैंप आदि की समुचित व्यवस्था पायी गयी है, इसलिए इसे मॉडल बूथ के लिए चयनित करते हैं. जबकि चुनाव के दौरान यहां वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें